आप ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए आरोप- सरकारी अभियोजक बदलना चाह रही BJP
आप नेता राधव चड्ढा ने BJP पर किसान आंदोलनों को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार किसानों विरोधी मामलों में दिल्ली के सरकारी वकील को हटाकर अपना वकील नियुक्त करना चाहती है.
नई दिल्लीः आप नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के विरोध से जुड़े मामलों में दिल्ली सरकार के सरकारी वकीलों की जगह अपने वकील रखना चाहती है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजेंद्र नगर विधायक ने बीजेपी पर किसानों से बदला लेने का आरोप लगाया.
आप ने लगाए बीजेपी पर आरोप
आप नेता ने कहा कि पिछले आठ महीनों से तीन विवादास्पद कानूनों के खिलाफ लाखों किसानों के विरोध के बावजूद किसानों के मुद्दों का समाधान नहीं करने के लिए बीजेपी नीत केंद्र की आलोचना की. चड्ढा ने कहा, बीजेपी को निष्पक्ष न्यायिक कार्रवाई में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और निर्दोष किसानों को दंडित करने के उनके नापाक प्रयासों को रोकने का सरकार ने निर्देश दिया है.
चड्ढा ने दावा किया कि कुछ दिन पहले एक वर्चुअल बैठक के दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त अभियोजकों से संतोष जताया था. उन्होंने आगे कहा कि बैजल ने 1 जुलाई को एक बैठक के दौरान स्वीकार किया था कि दिल्ली सरकार के वकील बहुत सक्षम हैं.
अभियोजक को हटा रही बीजेपी
राघव ने सवाल किया, जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने पहले ही स्वीकार कर लिया था कि दिल्ली द्वारा नियुक्त अभियोजक अच्छी तरह से सक्षम हैं, तो बीजेपी उन्हें क्यों हटा रही है और अपने वकील ला रही है? उन्होंने बीजेपी पर अभियोजन प्रक्रिया को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया जो किसी भी आपराधिक मुकदमे की एक स्वतंत्र शाखा है.
चड्ढा ने कहा, किसानों ने सत्ता के कई बड़े अहंकारी नेताओं को छीन लिया है. उन्होंने कई सरकारों को हटा दिया है. इसलिए, देश के किसानों को हल्के में न लें. जब देश के किसान एक साथ लड़ेंगे, तब आपको पता चलेगा.
इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान ने अब क्रिकेट के मैदान पर रची भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, पाक की सेना भी शामिल