नई दिल्लीः यूपी में बीजेपी ने 1 लाख 35 हज़ार पार्टी कार्यकर्ताओं की एक डायरी बनाई है जो हर वक़्त ब्लड डोनेट करने के लिए तैयार रहेगें. इस डायरी में रक्त दान करने वालों के फ़ोन नंबर और ब्लड ग्रुप लिखा हुआ है. जब भी किसी को ज़रूरत होगी, वो डायरी में लिखे किसी भी नाम से मदद ले सकते हैं.


9 अगस्त से यूपी में बीजेपी अपने इस रक्तदान अभियान को शुरू कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जिले गोरखपुर में ब्लड डोनेट करने वाली यह डायरी जनता को समर्पित करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में और दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ में रक्तदान करेंगे.


योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों के अलग अलग जिलों में ड्यूटी लगाई है. कुछ जगहों पर बीजेपी के बड़े नेताओं को ब्लड डोनेट करने के लिए कहा गया है. रक्तदान के बहाने वोटरों तक पहुंचने की ये अनूठी कोशिश है. वैसे तो राजनैतिक पार्टियां ब्लड डोनेट करने के लिए कैंप लगाती रहती हैं. लेकिन एक डायरेक्टरी बना कर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का किसी राजनीतिक पार्टी का ये शायद पहला मामला है.