बीजेपी ने केरल में 'लव जिहाद' को बनाया मुद्दा, कहा- सत्ता में आने पर इसके खिलाफ बनाएंगे कानून
केरल में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में बीजेपी लव जिहाद पर कानून बनाने को अपना अहम चुनावी मुद्दा बना रही है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सरकार बनने पर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही है.
पलक्कड़ः केरल में अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनवों में "लव जिहाद" के खिलाफ कानून बीजेपी का एक अहम चुनावी मुद्दा है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ राज्य जबरन धर्मांतरण के खिलाफ ऐसा कानून ला चुके हैं.
सुरेंद्रन ने कहा कि केरल में ईसाई समुदाय अब इसको लेकर अधिक चिंतित है क्योंकि उन्हें कथित तौर पर टारगेट किया जा रहा है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सुरेंद्रन ने यह भी कहा कि लव जिहाद उत्तर प्रदेश की तुलना में केरल में अधिक प्रचलित है और इसे रोकने के लिए कानून बनाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पार्टी कांग्रेस, आईयूएमएल और माकपा के साथ संबंध नहीं रखने वाले दलों के साथ हाथ मिला सकती है.
बीजेपी शासित राज्य ला चुके हैं ऐसा कानून बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने पहले शादी या किसी अन्य धोखाधड़ी के माध्यम से धर्मांतरण को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता कानून बना चुके हैं. वहीं, बीजेपी की सरकारों वाले हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों ने भी इस तरह का कानून लाने की घोषणा की है.
असम में भी शादी को लेकर बीजेपी की एक विधेयक लाने की है योजना असम में भी अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो शादी को लेकर एक विधेयक पेश किया जाएगा. सरमा का कहना है कि हमने घोषणा पत्र में वादा किया है कि हम शादी में शामिल होने के दौरान गोपनीयता को प्रस्तुत करने का एक व्यापक विधेयक लाएंगे.
यह भी पढ़ें
2021 का पहला अंतरिक्ष अभियान आज, ISRO अंतरिक्ष में 19 सैटेलाइट को करेगा लॉन्च