नई दिल्ली: दिल्ली आम चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम के कॉर्डिनेशन के लिए पार्टी ऑफिस से अलग दो वॉर रूम बनाये गए हैं. एक वॉर रूम दिल्ली में जबकि दूसरा वॉर रूम नोएडा में तैयार किया गया है. दोनों ही वॉर रूम के कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी स्वयं प्रकाश जावड़ेकर देख रहे हैं. जबकि उनके सहयोग में एनआरआई सेल से डॉ करनैल सिंह को लगाया गया है.


बीजेपी ने इस बार बड़ी रैलियों की बजाए छोटे-छोटे कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार करने की योजना बनाई है. मसलन 200 से 250 लोगों की नुक्कड़ सभाएं, घर-घर संपर्क, मोहल्ले में जाकर 10-10 घरों के बीच छोटी- छोटी बैठकें करके बीजेपी अपने काम और दूसरों की कमियों की जानकारी देगी. इसके लिए बीजेपी ने केंद्र और राज्यों के करीब 500 छोटे-बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जो दिल्ली में करीब 10,000 नुक्कड़ सभाएं करेंगे.


नेताओं को दिल्ली में रह रहे अपने राज्यों, समुदायों, समाज के लोगों के बीच जाकर बीजेपी की उपलब्धियों को बताना है. पहली बार बीजेपी अपने मुख्यमंत्रियों को भी नुक्कड़ सभाओं में भेजने जा रही है. मुख्यमंत्री भी आम कार्यकर्ता की तरह जनसम्पर्क करेंगे. जिसकी शुरुआत खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कर दी है. नड्डा ने द्वारका लोकसभा क्षेत्र में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जिसमें 200 से 250 लोग मौजूद थे. उनके साथ उन्होंने सीधे संवाद किया. जबकि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह मटियाला इलाके में तीन छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिनमे एक कैंडल मार्च भी शामिल है.


ये भी पढ़ें-


पी चिदंबरम का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग'


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज़, प्रसून जोशी सहित कई दिग्गज बिखेरेंगे अपने शब्दों का जादू