Swati Maliwal Assault Case: 'स्वाति मालीवाल को मारने वाले का साथ देने के लिए कर रहे प्रदर्शन', माधवी लता का केजरीवाल पर निशाना
Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर बीजेपी नेता माधवी लता ने अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले वो पिटवाते हैं, फिर वीडियो जारी करते हैं.
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना को लेकर सियासत जारी है. हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह एक महिला को पिटवाते हैं और फिर उसका वीडियो जारी करते हैं.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मुख्यमंत्री आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की गई और घटना के दिन से संबंधित वीडियो भी ब्लैंक हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
माधवी लता ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, ''जब अरविंद केजरीवाल दो बेडरूम के फ्लैट में रहते थे, तो ऐसी चीजें नहीं होती थी, लेकिन आज उन्होंने बहुत पैसा इकट्ठा किया है. एक बड़ा घर बनाया है और कैमरे भी लगाए हैं. उन्होंने फुटेज से छेड़छाड़ करना भी सीख लिया है. मैं पूछना चाहती हूं कि वह इतने स्मार्ट कैसे बन गए है? आप एक महिला को पिटवाते हैं और फिर वीडियो को जारी करते हैं, दिल्ली में क्या हो रहा है.''
'स्वाति को इंसाफ दिलाने के लिए केजरीवाल को धरने पर बैठना चाहिए था'
माधवी लता ने कहा, "मुख्यमंत्री अगर स्वाति मालीवाल को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर बैठते हैं तो अच्छा होता, लेकिन मुख्यमंत्री स्वाति मालीवाल को मारने वाले का साथ देने के लिए बैठे हैं. स्वाति उनकी सगी बेटी या बहन होती तब वे क्या करते? बात पार्टी की नहीं है बात एक औरत के इज्जत की है. एक महिला को मारने का हक किसने दिया? मारा किसने? आपके आदमी ने कहां? आपके ही घर में ही, इसका जवाब आपको देना पड़ेगा.''
क्या है मामला
बीते 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की गई थी. इसका आरोप उन्होंने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर लगाया है. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने 16 मई को बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- swati maliwal: स्वाति मालीवाल केस: आरोपी विभव की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब ये नई धारा जोड़ने की तैयारी में दिल्ली पुलिस