बंगाल के लिए बीजेपी का घोषणापत्र: सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, 5 रुपये में खाने की थाली | पढ़ें मुख्य बातें
WB Election 2021, BJP Manifesto highlights: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक में सीएए को लागू करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र का आधार 'सोनार बांग्ला' है.
WB Election 2021, BJP Manifesto: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. इसके तहत राज्य की सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया. पहली कैबिनेट की बैठक में सीएए को लागू करने की बात कही गई. किसान सम्मान निधि का तीन साल का बकाया किसानों को एक बार में भुगतान करने का भी वादा किया गया है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगाएगी. केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. 5 रुपये में खाने की थाली की शुरुआत की जाएगी.
घोषणापत्र की मुख्य बातें
- राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
- मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे
- सरकारी ट्रांसपोर्ट में महिलाओं को किराया नहीं लगेगा
- 5 रुपये में खाने की थाली की शुरुआत होगी
- एंटी करप्शन हेल्पलाइन शूरू करेंगे
- लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग
- हर परिवार में एक सदस्य को नौकरी
- सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत
- आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे
- कैबिनेट की पहली बैठक में सीएए लागू करेंगे
- भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे सीएम से कर सकेंगे
- गो-तस्करी को रोकने के लिए समुचित तंत्र बनाया जाएगा
- बंगाल में तीन नए एम्स बनाएंगे
- मेडिकल कॉलेज की सीटों को दोगुनी करेंगे
- निवेशकों के लिए इनवेस्ट बांगला की शुरुआत करेंगे
- कृषक सुरक्षा योजना के तहत हर भूमिहीन किसान को हर साल 4000 रुपये की सहायता
- OBC आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम बीजेपी सरकार करेगी
- पुरुलिया में घरेलू एयरपोर्ट का निर्माण
- नोबल पुरस्कार के तर्ज पर रवींद्र नाथ टैगोर पुरस्कार देने का वादा
- बंगाल में पांच नए मिल्क प्लांट
- पश्चिम बंगाल व्हिसल ब्लोअर कानून बनाने का वादा
- बांगला भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई
- बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू होगा
- दुर्गा पूजा को देखने दुनिया भर से लोग देखने आएं, ऐसी व्यवस्था करेंगे
- विधवा पेंशन की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का वादा
अमित शाह ने कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का संकल्प है. बीजेपी सरकारें संकल्प पत्र पर चलती हैं. हमारे लिए ये संकल्प पत्र बहुत महत्वपूर्ण है. संकल्प पत्र के लिए लोगों के सुझाव लिए गए. घर-घर जाकर लोगों से सुझाव लिए गए. इसका मूल आधार 'सोनार बांगला' की परिकल्पना है.
अमित शाह ने कहा, "कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से बीजेपी की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा क्योंकि बीजेपी सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं."
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुशासन की वजह से बंगाल विकास की दौड़ में पिछड़ गया. राजनीतिक हिंसा परम सीमा तक पहुंची है. टीएमसी ने बंगाल में सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है. बंगाल में नौकरशाही का राजनीतिकरण किया गया. तुष्टिकरण और घुसपैठिए ममता बनर्जी की वोट का आधार हैं.
बंगाल में आठ चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की कुल 294 सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी, जहां 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 1 अप्रैल को 30 सीटों पर दूसरे चऱण के तहत वोटिंग होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी जिसके तहत 31 विधानसभा सीटों के लिए लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों पर वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए 22 अप्रैल को 43 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण के तहत 36 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी.