1 . गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने, पहली कैबिनेट की बैठक में सीएए को लागू करने, किसान सम्मान निधि का तीन साल के बकाए का एक बार में भुगतान करने का वादा किया. इसके अलावा केजी से पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और 5 रुपये में खाने की थाली की शुरुआत की बात कही. https://bit.ly/3r98O7j
2. महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया और इस हत्या मामले को सुलझाने का दावा किया. एटीएस ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों का हाथ मनसुख की हत्या के पीछे था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पुलिसवाला और दूसरा बुकी है. https://bit.ly/2Pbih0z
3. पश्चिम बंगाल विधनसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. टीएमसी सांसद और हाल में टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. https://bit.ly/3sbC2Un मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारी परिवार के "असली चेहरे" को नहीं पहचान पाने के लिए खुद को दोषी ठहराया. https://bit.ly/3c6vnVR
4. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी से उठे विवाद के बाद कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन कल तक फैसला कर लिया जाएगा. पूर्व कमिश्नर पर भी सवाल उठाते हुए पवार ने पूछा कि आखिर पद से हटाए जाने के बाद ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि चिट्ठी में आरोप हैं, लेकिन सबूत नहीं. https://bit.ly/3r7P4kD
5. एबीपी न्यूज़ ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर 'एमपी शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया. सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कलमनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के अलावा बीजेपी नेता उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय और राज्य के कृषि मंत्री कलम पेटल जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए. https://bit.ly/2PhYexK
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वॉयरस से संक्रमित हो गए हैं. https://bit.ly/3tFwkKP
IND vs SL Legends LIVE: इंडिया लेजेंड्स की खराब शुरुआत, पावरप्ले में दो विकेट गिरे https://bit.ly/314fk4A
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.