5 राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का आज एलान कर सकती है बीजेपी, बंगाल पर खास नजर
बीजेपी की सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. जहां 5 राज्यों में चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में पांच विधानसभा चुनावों के लिए शेष बचे उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. आज बीजेपी बंगाल, असम समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है.
विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के बारे फैसला करने के लिए पार्टी की सीईसी की कल दूसरी बैठक हुई. पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों से संबंधित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार शामिल थे. असम में तीन चरणों और पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होना है.
बीजेपी के इन उम्मीदवारों के नामों का एलान बीजेपी ने बुधवार को असम के लिए तीन और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. दो राज्यों की इन पांच सीटों पर एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. बीजेपी ने कहा था कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में पांच सीटों के लिए नामों को मंजूरी दी है.
बीजेपी ने मिलक दास को हैलाकांडी से, परमानंद राजबंशी को सिपाझर से और रामकृष्ण घोष को असम के होजई से चुनाव मैदान में उतारा है. पश्चिम बंगाल में, बीजेपी ने खड़गपुर सदर से हिरण्मय चट्टोपाध्याय और बड़जोरा से सुप्रीति चटर्जी को मैदान में उतारा.
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में राकेश टिकैत बोले- अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा, यहीं मंडी खुलेगी