Result 2018: अगर यही नतीजे रहे तो BJP को 2019 में एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में 31 सीटों का होगा नुकसान
2018 Vidhan Sabha election results: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. तीनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. अब अगर इसी पैटर्न पर 2019 के चुनाव में इन तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव में वोट हुए तो बीजेपी को 31 सीटों का नुकसान हो सकता है.
2018 Vidhan Sabha election results: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. तीनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. इस विधानसभा चुनाव में जिस तरह से जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को वोट किया है अगर यह वोटिंग पैटर्न अगले साल होने वाले जनरल इलेक्शन में दोहराए जाते हैं सीटों की संख्या में जबर्दस्त फेरबदल देखने को मिल सकता है. इस पैटर्न से बीजेपी मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीट में से 17 पर सिमट सकती है और कांग्रेस को 12 सीटें मिल सकती हैं.
एमपी में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थी. वहीं, राजस्थान की बात करें तो यहां बीजेपी 25 लोकसभा सीटों में से 13 पर सिमट सकती है और कांग्रेस को 12 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में 2014 में बीजेपी ने 25 में से 25 लोकसभा सीटें जीती थी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है और वह 11 सीटों में से एक सीट पर सिमट कर रह सकती है और कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं. छत्तीसगढ़ में 2014 में बीजेपी को 11 में से 10 सीटें मिली थी.
इस पैटर्न के 2019 के लोकसभा चुनाव में रिजल्ट में कनवर्ट होने पर अनेक तरह के सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन पिछले उदाहरणों से यह संदेहास्पद नहीं लगता है. साल 2004, 2009 और 2014 में भी इन तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव से छह महीने पहले विधानसभा चुनाव हुए हैं और इसके नतीजे अंकगणितीय रूप से लोकसभा चुनाव में प्रदर्शित हुए. सिर्फ एक ही बार 2003 के विधानसभा चुनाव में इस पैटर्न के अनुसार लोकसभा चुनाव में रिजल्ट नहीं आए और 2003 में बीजेपी को हराने वाली कांग्रेस को जनता ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 में से 20 सीटें दी. वर्तमान में इन तीनों राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 65 सीटें हैं और इसमें से बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 62 सीटें जीती थीं.
Election Results: पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 183 MLA का नुकसान, कांग्रेस को फायदाइस बार के रिजल्ट में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, एसपी को 1 और चार कैंडिडेट इंडिपेंडेंट जीते हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 15 सीटें मिली हैं, बीएसपी को 2 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीटें मिली हैं. वहीं, राजस्थान की बात करें तो यहां कांग्रेस को 99 सीटें, बीजेपी को 73 सीटें, बीएसपी को 6 सीटें, सीपीआई (एम) को 2 सीटें और 13 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स को मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
Election Result Full Details: पांच राज्यों में किसे कितनी सीटें और कितने वोट, एक क्लिक में पूरी जानकारी देखें वीडियो-