RSS के प्रचारक की तर्ज पर बीजेपी तैयार करेगी ‘विस्तारक’
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ‘प्रचारक’ की तर्ज पर ‘विस्तारक’ तैयार करेगी. बीजेपी प्रदेश इकाई शुरूआत में पचास हजार विस्तारक तैयार करेगी. विस्तारक अपना जिला छोडकर अन्य जिले में पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे और यह जिम्मेदारी संभालते हुए चुनाव नहीं लडेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद आज पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया कि यह विस्तारक पंद्रह दिन, एक महीने, दो महीने, छह महीने, एक साल और दो साल के लिए बनाये जायेंगे. तय समय अवधि के दौरान अपना गृह जिला छोड़कर अन्य जिलों में जाकर पार्टी और सरकार की नीतियों को बूथस्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे. विस्तारक के चयन का काम शुरू हो गया है.
परनामी ने इस मौके पर बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनैतिक प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी विधेयक पारित करवाकर देश में सहमति के साथ फैसला लेने की तथा एक सूत्र में बांधने की पहल की है.
उन्होंने दावा किया कि देश भर में नकारी जा चुकी कांग्रेस अनावश्यक मुद्दे उठाकर संसद में होने वाली चर्चा से लगातार भाग रही है. विभिन्न गुटों में बंटी कांग्रेस, सरकार के विरोध में मुद्दा विहीन होकर तथ्यहीन प्रचार कर अस्तित्व की लडाई लड रही है.
उन्होंने कहा कि तीन साल पूरे होने पर बीजेपी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूरदर्शीतापूर्ण नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य के विकास के लिए जहां संरचनात्मक ढाचे के विकास का मार्ग सुनिश्चित हो चुका है.
वहीं समावेशी विकास के लिए विकास का लाभ अन्तिम आदमी तक पहुंचाने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है. बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी, सदस्य और आमंत्रित सदस्य मौजूद थे.