नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा में उपाध्यक्ष पद बीजेडी या वाईएसआर कांग्रेस को दे सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी लेकिन बताया कि अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है कि किस दल को दिया जाएग. दोनों दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में नहीं शामिल हैं. हालांकि दोनों दलों की बीजेपी से तल्खी भी नहीं रही है.


हाल ही में आंध्र प्रदेश के दौरे पर गए पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने मंदिर का साथ दौरा किया.


बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और मोदी के बीच रिश्ते सामान्य होने के कारण यह पद उनकी पार्टी को दिया जा सकता है.


बीजेपी अगले सप्ताह अपने इस फैसले को अंतिम रूप दे सकती है. मोदी सरकार के दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद 17 जून से संसद का पहला सत्र शुरू होगा.


बता दें कि मंत्री पद के बंटवारे के बाद शिवसेना ने उपाध्यक्ष पद की मांग की थी. शिवसेना के इस बयान के बाद बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था.


कैबिनेट के फैसलेः तीन तलाक पर फिर बिल लाएगी सरकार, आधार नियमों में बदलाव का भी आएगा बिल


मध्य प्रदेश के भिंड में बदमाशों ने की युवक की बेल्ट से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल