MCD Election 2022: वीडियो रथ, नुक्कड़ नाटक और डिजिटल कैंपेन... MCD चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी ने कसी कमर
BJP MCD Election Campaign: बीजेपी 18 नवंबर से दिल्ली के वॉर्डों में नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रचार करेगी. इन नाटकों के जरिए कांग्रेस और आप पर हमला करेगी, वहीं अपना घोषणापत्र भी लोगों तक पहुंचाएगी.
MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम के नामांकन हो चुके हैं और अब बारी है प्रचार की, जिसकी बीजेपी ने पूरी प्लानिंग कर ली है. बीजेपी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. आनेवाले दिनों में एमसीडी प्रचार में डोर टू डोर कैंपेन के अलावा बीजेपी वीडियो रथ, डिजिटल कैंपेन, नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब के जरिए पूरी दिल्ली में प्रचार तेज करने जा रही है.
दिल्ली में 3 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव का प्रचार जल्दी शुरू हो जाएगा. हर पार्टी पूरी ताकत से प्रचार में जुटने वाली है. पिछले 15 सालों से एमसीडी की सत्ता में काबिज बीजेपी ने इसके लिए खास रणनीति तैयार कर ली है. आने वाले दिनों में बीजेपी जहां परंपरागत घर-घर जाकर यानी डोर टू डोर कैंपेन करेगी वहीं कुछ और तैयारियां भी की गई हैं.
एमसीडी चुनाव में बीजेपी की खास तैयारी
बीजेपी 18 नवंबर से दिल्ली के अलग-अलग वॉर्डों में नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रचार करेगी. इन नुक्कड़ नाटक के जरिए बीजेपी जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करेगी वहीं अपनी पार्टी का घोषणापत्र भी लोगों तक पहुंचाएगी. साथ ही पिछले 15 सालों में बीजेपी के किए गए काम, केंद्र सरकार के काम और आगे की नीति बताने के लिए कई वॉर्ड में बीजेपी के वीडियो रथ जा रहे हैं. इसके अलावा जल्द फ्लैश मॉब के जरिए भी प्रचार करने की तैयारी है.
सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा कैंपेन
बीजेपी इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी अपना प्रचार कर रही है. पार्टी ने सोशल मीडिया के लिए अलग से कैंपेन प्लान तैयार किया है, जिसके जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया जा रहा है. इसके लिए खास टीम भी तैयार की गई है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि हम सोशल मीडिया के जरिए भी अपना कैंपेन कर रहे हैं, इसके खास पहले से तैयारी की गई है और कैंपेन जारी है. 15 साल से एमसीडी में काबिज बीजेपी प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि डिजिटल से लेकर डोर टू डोर कैंपेन हो या फिर नुक्कड़ नाटक बीजेपी कहीं पीछे नहीं रहना चाहती है.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कौन-कौन से नेताओं के नाम शामिल?