नई दिल्ली: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है और पार्टी अपने सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगी. इसी के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने 303 सीटें जीत ली हों लेकिन अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अमित शाह ने यह बात कही. सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शाह के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की संभावना है.
पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया. शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाइयों के महासचिवों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने बैठक में शाह के दिए गए भाषण को साझा किया.
यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि 2019 में 303 सीटें जीतने के बाद भी पार्टी अपने चुनावी प्रदर्शन के मामले में ऊंचाई तक नहीं पहुंच पायी है. यादव ने शाह को उद्धृत करते हुए कहा कि नए क्षेत्रों और समाज के विभिन्न धड़ों के बीच आगे पार्टी के विस्तार की जरूरत है.
यादव ने कहा कि बैठक के दौरान फैसला हुआ कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के सदस्यता अभियान का नेतृत्व करेंगे और चार अन्य नेता उनकी मदद करेंगे. चौहान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष हैं. यादव ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी के 11 करोड़ सदस्य हैं और इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी का दावा- राज्यपाल ने बीजेपी के इशारे पर बुलाई पार्टियों की बैठक
यह भी देखें