बंगाल विजय की रणनीति तैयार करने के लिए BJP की बैठक, शामिल होने पहुंच सकते हैं शुभेंदु अधिकारी- सूत्र
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. वहीं, अब सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी बंगाल में चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं.
![बंगाल विजय की रणनीति तैयार करने के लिए BJP की बैठक, शामिल होने पहुंच सकते हैं शुभेंदु अधिकारी- सूत्र BJP meeting to chalk out strategy for Bengal victory Shubhendu Adhikari may join says source ann बंगाल विजय की रणनीति तैयार करने के लिए BJP की बैठक, शामिल होने पहुंच सकते हैं शुभेंदु अधिकारी- सूत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/17041409/Shubhendu-Adhikari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति बेहद गर्मायी हुई है. एक ओर टीएमसी सत्ता में वापसी करने के दावे कर रही है. वहीं, बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य कई दल चुनावों में जीत हासिल करने के लिये हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं.
चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में बुलाया गया शुभेंदु अधिकारी को
वहीं, अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हालंहि में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी दिल्ली के लिये रवाना हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बंगाल में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक है जिसके लिये उन्हें बुलाया गया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. साथ ही इस बैठक में दिलीप घोष, मुकुल रॉय समेत कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेता शामिल होंगे.
निजी कंपनी की तरह चलती है टीएमसी- शुभेंदु अधिकारी
बताया जा रहा है कि बंगाल विधानसभा में जीत की रणनीति इसी बैठक में बनाई जाएगी. आपको बता दें, जब से शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी छोड़ी है तब से वो लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर करते हुए आए हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी एक निजी कंपनी की तरह है जिसे दो लोग चलाते हैं. उनका इशारा ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर था. अधिकारी ने ममता की हार के दावे के साथ ये भी कहा था कि अब वो पूर्व मुख्यमंत्री वाला अपना लेटर हेड छपवा कर रख लें.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)