पश्चिम बंगाल: BJP ने राज्यपाल धनखड़ से की मुलाकात, 107 नगरपालिकाओं में फिर से वोटिंग की मांग की
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) से आग्रह किया कि वह राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) को केंद्रीय बलों की तैनाती में 107 नगर निकायों में नये सिरे से चुनाव कराने का आदेश देने के लिए हस्तक्षेप करें. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रविवार रात राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से मुलाकात के बाद धनखड़ से यह अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी महासचिव अग्निमित्रा पॉल और शिशिर बाजोरिया भी शामिल थे.
पॉल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ पुनर्मतदान की हमारी मांग पर राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरव दास की प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं. इसलिए हम इस मुद्दे पर राज्यपाल के हस्तक्षेप के लिए राजभवन आए हैं. ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है.’’
पार्टी ने एसईसी को लिखे अपने पत्र में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ‘‘माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष नगरपालिका चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाने में विफल रहा है’’ जिसके परिणामस्वरूप सभी 107 नगरपालिकाओं में व्यापक धांधली हुई और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए.
पुलिस और एसईसी पर धांधली और हमलों को रोकने में अपनी भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए, भाजपा ने 107 नगरपालिकाओं में रविवार को हुए चुनावों को 'अमान्य' घोषित करने और केंद्रीय पुलिस बलों की सुरक्षा में फिर से मतदान कराने की मांग की.
भाजपा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि वह अपने अनुरोध पर एसईसी की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं है. उसने कहा, ‘‘हमारे पास इस मामले में आपसे हस्तक्षेप का अनुरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.’’ धनखड़ ने प्रतिनिधिमंडल के मिलने से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त को सोमवार को राजभवन में उनसे मुलाकात करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें-