मुंबई: विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन पर दाउद के रिश्तेदार की पार्टी में शामिल होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि वह नासिक में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार की शादी में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि शादी में शामिल हुए नासिक जिले के प्रभारी मंत्री महाजन की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. नासिक के स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि महाजन और कुछ विधायकों ने इस शादी समारोह में हिस्सा लिया था.
सावंत ने कहा, ‘‘बीजेपी के मंत्री और पार्टी के कुछ विधायकों के एक अंतरराष्ट्रीय डॉन के रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होना एक काफी गंभीर मामला है. इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.’’ नासिक पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने भद्रकाली पुलिस थाने के उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ आंतरिक जांच का आदेश दिया था जिनके उस शादी समारोह में शामिल होने की खबर है.
महाराष्ट्र डीजीपी सतीश माथुर ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में नासिक पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है.
दाऊद के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी नेता के शामिल होने के मामले की जांच हो: कांग्रेस
एजेंसी
Updated at:
26 May 2017 08:18 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -