BJP's Mission South: तेलंगाना की सभी विधानसभा में दो दिन रहें मंत्री, जेपी नड्डा का फरमान
BJP's Mission South: बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले मंत्रियों और नेताओं को तेलगांना की सभी विधानसभाओं में दो दिन बिताने का निर्देश जारी किया है.
BJP's Mission South: बीजेपी (BJP) के सभी मंत्री और वरिष्ठ नेताओं को तेलंगाना की सभी विधानसभाओं में 2 दिन रहने के निर्देश दिये गए हैं. ये निर्देश बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दिए गए हैं. इन निर्देशों को बीजेपी की दक्षिण मिशन की तरह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी दक्षिण के प्रदेशों में अपनी स्थित मजबूत करना चाहती है और इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रही है.
बीजेपी का मिशन साऊथ
बीजेपी ने इस बार ने टीआरएस ( Telangana Rashtra Samithi - TRS) को उसके गढ़ में ही घेरने कि योजना बनाई है. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) ने अपने सभी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया है कि वो तेलंगाना (Telangana) की सभी विधानसभा में कम से कम 48 घंटे बिताएंगे और केंद्र सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इससे न सिर्फ सीधे आम लोगों से संवाद होगा बल्कि पार्टी आम लोगों की नब्ज़ को भी समझ पकड़ पाएगी.
गौरतलब है कि 2 और 3 जुलाई को बीजेपी ने हैदराबाद (Hyderabad ) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Executive Committee) कि बैठक का आयोजन किया है. हैदराबाद में होने जा रहे इस आयोजन के पीछे बीजेपी का दक्षिण में विस्तार की योजना है. इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए बीजेपी ने तेलंगाना के प्रत्येक विधानसभा में हलचल पैदा करने कि योजना बनाई है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्र में एक्सटेंसिव दौरे और रात्रि गुजरने का आह्वान किया है. वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री तेलंगाना के अलग-अलग 119 विधानसभा क्षेत्रों में 48 घंटे गुजरेंगे. 30 जून और 1 जुलाई को ये नेता अलग -अलग जगहों पर रात्रि प्रवास करेंगे. इस दौरान वो रात्रि भोज किसी न किसी कार्यकर्ता के आवास पर करेंगे. इसके पीछे की वजह बीजेपी का तेलंगाना में कार्यकारिणी से पहले व्यापक जनसम्पर्क करना है.
ये भी पढ़ेंः
Beawar News: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दस दिन बाद तोड़ी चुप्पी, सभापति के निलंबन को बताया साजिश