तेलंगाना में बीजेपी के माइनॉरिटी नेता ने मस्जिद में दान किया कूलर, जनता ने उठाकर फेंका बाहर
तेंलगाना में बीजेपी के माइनॉरिटी नेता मोहम्मद अनवर का दाव उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. उन्होंने गर्मी से निजात दिलाने के लिए मस्जिद में कूलर दान किए थे. जिससे नाराज लोगों ने कूलर को बाहर फेंक दिया है.
![तेलंगाना में बीजेपी के माइनॉरिटी नेता ने मस्जिद में दान किया कूलर, जनता ने उठाकर फेंका बाहर BJP minority leader Mohammad Anwar donated cooler to mosque in Telangana ANN तेलंगाना में बीजेपी के माइनॉरिटी नेता ने मस्जिद में दान किया कूलर, जनता ने उठाकर फेंका बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/e28616615b543a956f22ca2ca5bfd01e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तेलंगाना के एक मुस्लिम बीजेपी नेता को अपने ही मुस्लिम लोगों से विरोध का सामना करना पड़ा. माइनॉरिटी नेता ने मस्जिद के लिए कूलर दान में दिया था, मगर गुस्साए लोगों ने सारे कूलर उठाकर बाहर फेंक दिया. बीजेपी नेताओं का मुस्लिम लोगों के प्रति बर्ताव से तेलंगाना के मुस्लिम बीजेपी से नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी मुस्लिम नेताओं के जरिए मुस्लिम लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
गर्मी से राहत के लिए मस्जिद में दान किए कूलर
तेलंगाना के विकाराबाद जिले के माइनॉरिटी नेता मोहम्मद अनवर ने बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए मस्जिद में कई कूलर दान में दिए थे. कूलर दान करते हुए उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है. बीजेपी मुसलमानों से बहुत प्रेम करती है, दरअसल कांग्रेस ने मुसलमानों को बीजेपी से दूर किया है.'
मुस्लिम समाज कर रहा मोहम्मद अनवर का विरोध
उन्होंने बीजेपी का गुणगान करते हुए आगे कहा कि 'बीजेपी ने तीन तलाक बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है. मुस्लिम काफी खुश हैं, कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ इस्तेमाल किया है.' फिलहाल उनकी कही बात का असर उल्टा होते दिखाई दिया. जिससे मुस्लिम समाज के लोग उनके ही खिलाफ होते जा रहे हैं.
विकाराबाद की मुस्लिम जनता बीजेपी नेता की ओर से मस्जिद में की गई मदद के बाद भी उनसे काफी नाराज दिखी. उन्होंने अनवर का मस्जिद में दान में दिया हुआ कूलर उठाकर बाहर फेंका और सभी कूलर उनके घर के बाहर लाकर पटक दिए. यह घटना विकाराबाद जिले के बवंटाराम मंडल के तोरुमामिडी इलाके की है.
इसे भी पढ़ेंः
Covid 19 Vaccine Price: सस्ती हो गई कोरोना की वैक्सीन, जानें अब कितनी है कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)