नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी और केंद्र सरकार ने ठीक एक साल पहले शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन की शुरुआत करेंगे. वहीं आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए केंद्रीय योजनाओं को गिनाएंगे. उज्ज्वला योजना के बाद आज उन्होंने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सीधे बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की योजना केंद्र सरकार की 114 योजनाओं के लाभार्थियों से नमो एप के जरिए सीधे बातचीत करने की है.


सूत्रों ने बताया कि केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियो की संख्या तकरीबन 10 करोड़ के आसपास है. ऐसे में मोदी अपनी योजनाओं को प्रचारित करने और उसके लाभ गिनाने के लिए परम्परागत मीडिया की बजाए सोशल मीडिया और उसके टूल का सहारा लेंगे. सूत्रों का कहना है कि मानसून सत्र के बाद ऐसे अभियानों को सरकार और खुद प्रधानमंत्री मोदी और तेजी से फैलाएंगे. इन योजनाओं के लाभार्थियो से बातचीत के लिए चौपालों का आयोजन भी किया जा सकता है, जिसमें खुद पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.


ये ठीक वैसा कार्यक्रम हो सकता है जैसा पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कार्यक्रम के लिए थ्री डी तकनीक का सहारा भी लिया जाएगा. 2014 के चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने थ्री डी सभाएं की थी. सूत्रों का मानना है कि तकनीक के सहारे योजनाओं के प्रचार से युवाओं और आम लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है. सूत्रों के मुताबिक इस बार के चुनाव प्रचार में तकनीक के नए-नए प्रयोग देखने की मिल सकते हैं.


वक्त-पैसे दोनों की बचत: मेट्रो की मैजेंटा लाइन शुरू, नोएडा से एयरपोर्ट जाने में आसानी


"संपर्क फॉर समर्थन" की लॉन्चिंग आज
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी मोड में आ चुके हैं. वह आज "संपर्क फॉर समर्थन" कैंपेन लॉन्च करेंगे. शाह पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुहाग के घर और फिर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के घर जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. अमित शाह खुद 50 प्रतिष्ठित हस्तियों के घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देगे. पार्टी ने चार हजारा कार्यकर्ताओं को 1 लाख बड़ी हस्तियों के घर जाकर "संपर्क फ़ॉर समर्थन" करने के निर्देश दिए हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं. इस अभियान में हर पार्टी कार्यकर्ता कम-से-कम 10 लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों और कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे. इस पहल में कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए ‘नमो ऐप' पर ‘संपर्क फॉर समर्थन' नाम से एक विशेष आइकन भी उपलब्ध होगा.


16वें दिन भी पेट्रोल महंगा, दिल्ली में 16 पैसे बढ़कर ₹78.43 तो मुंबई में ₹86.24 प्रति लीटर पहुंचा