जयपुर: राजस्थान विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हुए विशेष सत्र के पहले दिन अजीब नजारा देखने को मिला. विधायकों के साथ-साथ सदन में टिड्डियां भी आ गईं, लेकिन ये टिड्डियां खुद नहीं आयीं बल्कि बीजेपी के एक विधायक इन टिड्डियों का अपने साथ लेकर आए. ये बताने के लिए कि उनके इलाके समेत पूरे पश्चिम राजस्थान में किसान टिड्डियों से परेशान हैं.
बीकानेर के नोखा इलाके से बीजेपी के विधायक बिहारी लाल विश्नोई आज जब विधान सभा पहुंचे तो उनके सर पर एक टोकरा था. ये टोकरा बेहद सुंदर कपड़े के जरिए सजा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि वो किसी के लिए गिफ्ट हैंपर लेकर आए हैं. विश्नोई के सर पर रखे टोकरे को देखकर एक बार तो विधानसभा के सुरक्षा कर्मी भी चौंक गए. उन्हें वहीं रोका गया और जब लोगों ने इस टोकरे को करीब से देखा तो हैरान रह गए क्योंकि उसमें हजारों जिंदा टिड्डियां भरी हुईं थी. ये टिड्डियां विधायक विश्नोई अपने निर्वाचन क्षेत्र से लेकर आए थे और उनका आरोप था कि राज्य की गहलोत सरकार किसानों को टिड्डियों के प्रकोप से बचा पाने में विफल रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों की करोड़ों की फसल चौपट हो चुकी है. मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. टिड्डियों का टोकरा उनके इलाके के किसानों ने सरकार के लिए तोहफे के तौर पर भेजा है. विधायक विश्नोई को टिड्डियों का टोकरा तो सदन में ले कर जाने की इजाजत नहीं दी गई लेकिन उन्ही की पार्टी की एक अन्य विधायक संतोष बावरी ने भी टिड्डियों की समस्या को सदन के भीतर तक अलग तरीके से पहुंचा दिया. संतोष बावरी अनूपगढ़ से बीजेपी विधायक हैं और वो आज एक बड़ा चोला पहनकर पहुंची और इस चोले पर टिड्डियों की समस्या से जुड़े नारे लिखे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
द इकोनॉमिस्ट का आकलन, 'CAA-NRC को लेकर डरे हुए हैं 20 करोड़ भारत के मुसलमान'
रामदेव बोले- देश के मुसलमान ‘देशभक्त’, लेकिन कुछ देते हैं मोदी-अमित शाह का सिर काटने की धमकी