संसद की तरफ से पिछले साल सितंबर महीने में पास कराए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है. वे एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग तरह से विरोध जता रहे हैं. इस बीच शनिवार को इन प्रदर्शनकारी किसानों को बिल्कुल ही एक नया रूप देखने को मिला. पंजाब के मुक्तसर में प्रदर्शनकारी किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक का घेराव किया और उनके साथ बदसलूकी.
अबोहर के बीजेपी के विधायक अरूण नारंग के साथ प्रदर्शनकारियों ने दुर्व्यवहार करते हुए उनका घेराव किया और कपड़े फाड़ डाले. इसके साथ ही विधायक नारंग की गाड़ी और कपड़ों पर कालिख पोत दी.
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंद सिंह सरकार के 4 साल पूरे होने के बावजूद वायदे पूरे ना होने के विरोध में बीजेपी MLA ने मुक्तसर में कार्यक्रम रखा था. उन्हें प्रेस कॉन्फ़्रेन्स भी करनी थी. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने MLA का घेराव किया. कपड़े तक फाड़ डाले. इसके बाद पुलिस बड़ी मुश्किल से MLA को वहां की एक दुकान में ले गई और उसके बाद पीछे के रास्ते से उन्हें बाहर निकाला.
पंजाब में किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से लगातार BJP नेताओं का विरोध हो रहा है . घेराव किया जा रहा है लेकिन किसी नेता के सरेआम कपड़े फाड़ने और कालिख फेंकने की यह पहली घटना है. मुक्तसर के मलोट में यह पूरी घटना हुई.