राजस्थान: BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- देश पर कब्जे के लिए औरतें खरीदकर बच्चे पैदा कर रहे मुसलमान
बनवारी लाल सिंघल अलवर शहर से दूसरी बार विधायक बने हैं. सिंघल अपनी कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के लिए जाने जाते हैं.
नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर के बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. सिंघल ने पहले फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि औरतें खरीदकर मुसलमान बच्चे पैदा कर रहे हैं जिससे 2030 तक देश की सत्ता पर कब्जा कर सकें.
बनवारी लाल सिंघल ने कहा, ''सोची समझी रणनीति के तहत मुस्लिमों की आबादी बढ़ाई जा रही है. हिन्दू दम्पति एक या दो संतान पैदा कर रहा है. जबकि मुस्लिम दम्पति 8 से 10-12-14 तक संतान पैदा कर रहे है. मुस्लिम आबादी बढ़ने से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मु़स्लिम होंगे और हिंदुओं को जेल में ठूंस देंगे.'' सिंघल कहते हैं कि उन्होंने फेसबुक पर लोगों को जागृत करने के लिए पोस्ट डाला है.
अपने फेसबुक पोस्ट पर सफाई देते हुए बनवारी लाल सिंघल ने कहा, ''हिंदू एक दो बच्चों की शिक्षा की चिंता में लगे रहते हैं लेकिन मुस्लिमों को चिंता है कि कैसे आबादी बढ़ाकर देश पर कब्जा किया जाए. शिक्षा और विकास का इनके लिए कोई महत्व नहीं है. यह मेरा व्यक्तिगत विचार है.''