नागपुर: बीजेपी विधायक ने एक ऐसा बयान दिया है जो पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है. दरअसल, असंतुष्ट बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ने मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने के लिए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. नागपुर जिले की कटोल तालुका में हाल ही में एक समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आरक्षण नहीं होने की वजह से मुस्लिम समुदाय अच्छी शिक्षा से वंचित है. उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम आरक्षण की तत्काल जरूरत है. अगर इस समुदाय को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण मिलता है तो उनकी प्रगति होगी.’’


शाह ने की थी अल्पसंख्यक आरक्षण की आलोचना
आपको बता दें कि पार्टी के तौर पर बीजेपी अल्पसंख्यक आरक्षण के पक्ष में नहीं रही है और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने इसे लेकर तेलंगाना के सीएम केसी राव पर कई हमले किए थे. उन्होंने कहा था कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) इस बार विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी. अमित शाह ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए पूछा कि था क्या अल्पसंख्यकों के लिए 12% आरक्षण की बात करना तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है?


उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी बातें करने वालों को पता है कि हमारा संविधान धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देता है. शाह ने राव पर करारा हमला करते हुए कहा, "राज्य में अगर यही सरकार दोबारा आती है तो वोट बैंक की राजनीति जारी रहेगी. बीजेपी राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक निर्णायक शक्ति बनकर उभरेगी."


सुपर 6: सुबह की सबसे बड़ी खबरें