भोपालः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक उषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताया है. नाथूराम गोडसे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवादी हैं. उषा ठाकुर मध्य प्रदेश के इंदौर से विधायक हैं और कट्टर हिंदुत्व छवि के लिए जाने जाते हैं.


उषा ठाकुर ने कहा, ''नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी हैं. उन्होंने जीवनभर देश की चिंता की. उस समय क्या काल और परिस्थिति रही होगी जो उन्होने गांधी की हत्या का फैसला लिया. हमे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.''


प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को बताया था देश्भक्त


इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा था, ''नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें. अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा.''


प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद सभी विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोला था. विपक्षी दलों के निशाने पर आते ही बीजेपी ने साध्वी के बयान से किनारा कर लिया था और उनके सार्वजनिक माफी मांगने को कहा था. चौतरफा दबाव के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली थी.


गोडसे को देशभक्त बताने पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, BJP बोली- हत्यारे को हत्यारे की तरह ही देखा जाना चाहिए


ऑपरेशन तुगलक रोड की जांच से कमलनाथ सरकार पर संकट, देखिए दिन की बड़ी खबरें