राजस्थान: कोरोना वायरस के कारण BJP विधायक किरण माहेश्वरी का निधन
कोरोना वायरस के कारण लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी की विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोरोना वायरस के कारण लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. अब राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि उनको बचाया नहीं जा सका और उनका निधन हो गया.
किरण माहेश्वरी राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक थीं. उनको हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद किरण माहेश्वरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में किरण माहेश्वरी का इलाज किया जा रहा था. हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
जताया शोक
वहीं किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन किरण माहेश्वरी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'
किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लम्बे अरसे तक काम किया। सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं व वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं। दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा।
— Om Birla (@ombirlakota) November 29, 2020
उन्होंने कहा, 'किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लम्बे अरसे तक काम किया. सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं. दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता और स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद, कोरोना का बढ़ रहा है कहर
दिल्ली: लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच हजार से कम मामले, 68 लोगों की गई जान