West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक हिरन चटर्जी (Hiran Chatterjee) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने की अटकलों को शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि वो ‘‘चोरों की पार्टी’’ में नहीं जाना चाहते. अभिनेता से नेता बने हिरन ने पत्रकारों को बताया कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है.
विधायक ने कहा कि वो 2021 की शुरुआत में बीजेपी में शामिल होने से पहले बनर्जी से आखिरी बार मिले थे. खड़गपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक चटर्जी ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया, ‘‘अब कोई ईमानदार व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का झंडा नहीं उठाएगा. पार्टी चोरों, भ्रष्ट लोगों का संगठन बनकर रह गई है. मेरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है.’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई ईमानदार नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.
फिर मामला दर्ज कराएं- अभिषेक बनर्जी
वहीं, चटर्जी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर उन्हें (विधायक चटर्जी) लगता है कि उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है तो वह मामला दर्ज करा सकते हैं. बनर्जी ने अपने डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में एक प्रशासनिक बैठक से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर मेरी तस्वीर से छेड़छाड़ की गई होती जैसा कि हिरन ने दावा किया है तो मैं संभावित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराता. हिरन को ऐसा करने से क्या रोक रहा है. उन्हें मामला दर्ज कराने दें.’’
हिरन चटर्जी पर कसा तंज
पश्चिम मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस के समन्वयक अजीत मैती ने कहा कि हिरन ‘‘सच नहीं बोल रहे हैं.’’ उन्होंने चटर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘वह अपने हालिया रुख से पूरी तरह पलटने का एक अच्छा उदाहरण हैं. वह अच्छी तरह जानते हैं कि वह जिस तस्वीर के बारे में बात कर रहे हैं वह नकली है या नहीं. हमें अपनी पार्टी में ऐसे दोहरे मापदंड वाले गैर-सिद्धांतवादी नेता की आवश्यकता नहीं है.’’
यह भी पढ़ें.