दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों मे हमला किया. आईईडी के जरिए किए गए धमाके में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. इसी के साथ ही तीन पीएसओ भी शहीद हुए हैं. दंतेवाड़ा में पहले चरण में वोटिंग होनी है जो 11 अप्रैल यानी परसों होगी. दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
दंतेवाड़ा के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं. बता दें कि नक्सली इलाकों में जब विधायक या कोई राजनीतिक हस्ती गुजरती है तो जवान उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जावनों को लगाया जाता है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा के नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी, उनके ड्राइवर की मौत हो गई और तीन पीएसओ शहीद हो गए हैं. मैं केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में हूं और प्रधानमंत्री से मैंने बात की है. मैं दंतेवाड़ा जाऊंगा और मृतकों के परिजनों से मिलूंगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की बोली और गोली का असर दिखने लगा है.
एंटी नक्सल ऑपरेशंस के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने कहा कि बीजेपी विधायक भीमा मांडवी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ ने इस हमले में अपनी जान गंवाई है. बछेली पीएस इंचार्ज ने बीजेपी विधायक को जानकारी दी थी कि कुआकोंडा के नजदीक उस रूट पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं है और उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए.
विधायक की सुरक्षा में लगी एस्कॉर्ट की गाड़ी को निशाना बनाया गया. जवान इसी गाड़ी में बैठे हुए थे. सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई है.
पीएम ने की हमले की निंदा, कहा- शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की निंदा की है, इसके साथ ही उन्होंने शहीद जवानों के श्रद्धांजलि भी दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. श्री भीमा मंडावी बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता थे. मेहनती और साहसी, उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की. उनका निधन दुखद है, उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.''