बीजेपी विधायक का उल्टा पड़ा दांव, सर्वे में 70 फीसदी लोगों ने डाला केजरीवाल के पक्ष में वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी के विधायक ने एक सर्वे करवाया. इस सर्वे में 70 प्रतिशत लोगों ने केजरीवाल के पक्ष में वोट किया.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक सर्वे करवाया. इस सर्वे में केजरीवाल को लेकर उन्होंने सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में क्या सोचते हैं? उनके सर्वे के जवाब में ज्यादातर लोगों ने केजरीवाल के पक्ष में वोट डाला.
सिरसा पर तंज कसते हुए 'आप' के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि यह अच्छी बात है कि बीजेपी विधायक ने सर्वेक्षण कराया और इससे पता चलता है कि भगवा पार्टी के समर्थक भी अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को वोट देना चाहते हैं.
सिरसा ने 'ट्विटर पोल' में केजरीवाल के पक्ष में या खिलाफ होने का विकल्प दिया था. सर्वेक्षण में शामिल हुए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पक्ष में वोट किया जबकि 30 प्रतिशत ने उनके खिलाफ मत किया. हालांकि, सिरसा ने दावा किया कि सर्वे में आप के कार्यकर्ताओं ने धांधली की है.
Vote and RT Let’s tell the world how Delhi feels for @ArvindKejriwal
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) 28 May 2019
उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ''केजरीवाल के पक्ष में मतदान के लिए आप की आईटी सेल को बधाई. यदि यही जमीनी हकीकत होती तो आप को लोकसभा चुनावों में जीत मिलती.''
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में आप को हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी को केवल एक सीट पर जीत मिली है. दिल्ली में आप के सभी सातों उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष की शुरूआत में हो सकती है.
टीवी डिबेट से कांग्रेस ने बनाई दूरी, रणदीप सुरजेवाला ने कहा- एक महीने तक नहीं भेजेंगे प्रवक्ता