Indian Currency: बीजेपी नेता ने शेयर की 200 के नोट की फोटोशॉप तस्वीर, छत्रपति शिवाजी की तस्वीर के साथ लिखा- ये परफेक्ट है
Politics On Indian Currency Photo: नोट पर तस्वीर बदलने की मांग का सिलसिला सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है. इसे लेकर बीजेपी लगातार आप पर निशाना साध रही है.
![Indian Currency: बीजेपी नेता ने शेयर की 200 के नोट की फोटोशॉप तस्वीर, छत्रपति शिवाजी की तस्वीर के साथ लिखा- ये परफेक्ट है bjp mla nitesh rane shared photoshopped picture of indian currency with chhatrapati shivaji Indian Currency: बीजेपी नेता ने शेयर की 200 के नोट की फोटोशॉप तस्वीर, छत्रपति शिवाजी की तस्वीर के साथ लिखा- ये परफेक्ट है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/9ecab4dafcf2317b0c9ce9fb498171281666849507841539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Currency: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय करेंसी पर देवी-देवताओं की फोटो छापने का बयान देकर राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. अब भारतीय करेंसी पर नेता अलग-अलग तस्वीरें छापने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने डॉ बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर छापने की मांग की है. उनके बाद अब बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने सीधे एक फोटोशॉप 200 रुपये के नोट की तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमें नोट पर मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी बने हैं.
महाराष्ट्र के कंकावली के विधायक राणे ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि ये परफेक्ट है यानी एकदम सही है. नोट पर तस्वीर बदलने की मांग का सिलसिला केजरीवाल से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है. कई कांग्रेस और बीजेपी नेता इसके बाद अपने सुझाव दे चुके हैं. साथ ही केजरीवाल पर इसे लेकर निशाना भी साध रहे हैं और इसे उनका चुनाव आने से ठीक पहले 'हिंदू कार्ड' खेलने का तरीका बताया है.
Ye perfect hai ! 😊 pic.twitter.com/GH6EMkYeSN
— nitesh rane (@NiteshNRane) October 26, 2022
'केजरीवाल कर रहे हैं पाखंड'
केजरीवाल के नोट पर तस्वीर बदलने के सुझाव को लेकर बीजेपी लगातार आप पर निशाना साधने का काम कर रही है. बीजेपी ने कहा कि अपनी सरकार की खामियों और आम आदमी पार्टी की हिंदू विरोधी मानसिकता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए राजनीतिक नाटक” किया जा रहा है. वहीं, संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वह उनकी यू-टर्न की राजनीति का एक और विस्तार है. उनका पाखंड दिखाई दे रहा है.
'महात्मा गांधी को दरकिनार करने की कोशिश'
वहीं, पार्टी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि आप ने हिंदू देवी-देवताओं को दुर्व्यवहार किया, लेकिन अब वह चुनाव से पहले चेहरा बचाने की कोशिश कर रही है. जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया, वे नया मुखौटा लेकर आए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल महात्मा गांधी को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे थे. आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी उन्हें एक हिंदू विरोधी कट्टरपंथी कहा.
बीजेपी नेताओं के निशाने पर केजरीवाल
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले टीवी पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था तब भी बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अभी तो केवल केजरीवाल ने ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया है. बस रुकिए और देखिए एक दिन ओवैसी को भी हनुमान चालीसा पढ़ते हुए देखा जाएगा. अब नोट पर तस्वीर बदलने की मांग करने के बाद वह बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)