Sanjay Raut Tweet: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से वीर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है. सत्ता पक्ष भी राहुल गांधी को हर तरफ से घेर रहा है. इस विवाद पर जहां उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की भूमिका पर बीजेपी की तरफ से सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं सोमवार (21 नवंबर) को शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा की राहुल गांधी ने उन्हें फोन कर उनकी तबीयत के बारे में पूछताछ की और सेहत का ध्यान रखने को कहा. इसके बाद बीजेपी विधायक नितेश राणे ने संजय राउत के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि जो सावरकर पर आलोचना करते हैं उनसे इनका लगाव दिख रहा है.
उद्धव ठाकरे सहमत नहीं
इस पूरे विषय में बीजेपी की तरफ से बयान आया, "उद्धव ठाकरे की शिवसेना जो हमेशा वीर सावरकर को एक आदर्श पुरुष मानती है, वो कैसे कांग्रेस की तरफ से किए गए सावरकर के अपमान को महाविकास अघाड़ी में रहकर सह रही है?" इसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा, "राहुल के बयान से वो सहमत नहीं हैं."
वहीं सोमवार (21 नवंबर) को नीतेश राणे ने संजय राउत पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "ये अब भी ऐसे लोगों के प्रति अपनी निष्ठा दिखा रहे हैं जो वीर सावरकर को हमेशा अपमानित करते हैं." नितेश राणे का मानना है कि संजय राउत और उनकी पार्टी सावरकर प्रेमी नहीं, बल्कि उनसे प्रेम करने का एक ढोंग करती है. अगर उनका सच्चा प्रेम होता तो वो सावरकर का अपमान नहीं सहते.
राहुल गांधी ने दिया था बयान
पिछले हफ्ते राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए महाराष्ट्र के वाशिम में थे, तब उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगने के लिए वीर सावरकर की आलोचना की थी. उन्होंने सावरकर पर अंग्रेजों से अपील करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा देने का भी आरोप लगाया. राहुल के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, कोर्ट से मिली परमिशन