भोपाल: अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक दफा फिर विवादित बयान दिया है. मध्यप्रदेश के गुना में बीजेपी विधायक पन्नालाल ने लड़कियों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि लड़कियों को ब्वॉयफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए.
पन्नालाल ने कहा, “लड़कियों को ब्वॉयफ्रेंड नहीं बनाना चाहिये. लड़कियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं उसका कारण उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं.” पन्नालाल ने ये बातें शासकीय कॉलेज के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहीं.
बीजेपी विधायक का दिया गया ये वाहियात बयान उनकी सोच को उजागर करता है. आपको बता दें कि पन्नालाल का ये बयान कोई पहला बयान नहीं है जिस पर विवाद हुआ हो. इनके निशाने पर टीम इंडिया के कप्तान और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी आ चुकी हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी देश से बाहर हुई थी. यही बात पन्नालाल को नागवार गुजरी और उन्होंने विराट-अनुष्का को लेकर भी विवादित बयान दे दिया था.