Maharashtra New Speaker Rahul Narwekar: महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र (Maharashtra Assembly Session) का आज पहला दिन था. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ. जिसमें भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. राहुल नार्वेकर के समर्थन में कुल 164 वोट पड़े. वहीं उनके खिलाफ 107 वोट पड़े. अध्यक्ष चुनाव के दौरान 12 सदस्य अनुपस्थित रहे और 3 विधायक मतदान से दूर रहे.


कांग्रेस के नाना पटोले के फरवरी 2021 में इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष का पद खाली था. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभाई. गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए बगावत का नेतृत्व करने वाले एकनाथ शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. आज सत्र के पहले अध्यक्ष का चुनाव हुआ. जिसमें बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए. 


कौन हैं राहुल नार्वेकर?


45 वर्षीय राहुल नार्वेकर पूर्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना से जुड़े रहे. कोलाबा के मौजूदा विधायक नार्वेकर ने 2014 में शिवसेना छोड़ दी थी और 2014 के लोकसभा चुनाव में मावल निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बाद में वे महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुने गए और 2019 तक इसके सदस्य बने रहे. उन्होंने भाजपा के टिकट पर कोलाबा सीट से 2019  में विधानसभा का चुनाव लड़ा और विजयी हुए. 


ससुर हैं विधान परिषद के अध्यक्ष


राहुल नार्वेकर के अध्यक्ष बनने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) देश के सबसे कम उम्र के स्पीकर हैं. दिलचस्प बात ये है कि नार्वेकर के ससुर रामराजे नाइक निंबालकर (Ramraje Naik Nimbalkar), जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सदस्य हैं, राज्य विधान परिषद के अध्यक्ष हैं. बता दें कि, विधनसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में शिंदे-फडणवीस सरकार को सोमवार को विश्वास मत में सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करना होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Amaravati Murder Case: उमेश कोल्हे हत्याकांड के मास्टर माइंड को 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया, कोर्ट में आज हुई पेशी


Maharashtra Assembly: सीएम शिंदे ने बाल ठाकरे का किया जिक्र, आदित्य ठाकरे ने कसा फडणवीस पर तंज, जानिए सदन की पूरी Updates