हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआई) के नेता वारिस पठान के '15 करोड़ मुसलमान बनाम 100 करोड़' वाले बयान पर खूब बवाल हो रहा है. वारिस पठान के इस बयान पर अब तेलंगाना में बीजेपी विधायक राजा सिंह ने पलटवार किया है. राजा सिंह ने कहा है कि अगर ऐसा है तो हो जाए आर-पार की लड़ाई.
राजा सिंह ने शाहीन बाग की महिलाओं को कहे अपशब्द
एआईएमआई नेता पठान के बयान के जवाब में विधायक राजा सिंह ने शाहीन बाग की महिलाओं को अपशब्द भी कहे. उन्होंने कहा, ‘’वारिस पठान पहले तेरी बहनों को संभाल, जो 500 रूपए लेकर शाहीन बाग में बैठी हैं. बाद में हम हिंदुओं से टकराना. हम तो तैयार हैं. कितने आते आ जाओ. हो जाए आर पार की लड़ाई.’’
नए भारत में इस तरह की धमकियां काम नहीं करतीं- BJP
पठान पर निशाना साधते हुए बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने कहा कि नये भारत में ऐसी धमकियां काम नहीं करतीं. उसने कहा, ‘‘बच्चों और महिलाओं के पीछे छिपकर महान लोग आजादी मांग रहे हैं. और कितनी आजादी चाहते हैं वो? क्या वे 1947 से हर तरह की आजादी नहीं पा रहे? वारिस पठान और एमआईएमआईएम के अन्य नेताओं को उनकी औरंगजेब वाली दुनिया से बाहर आ जाना चाहिए. नये भारत में ये धमकियां काम नहीं करतीं.’’
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में सीएए विरोधी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ लोगों पर भारी पड़ सकते हैं. उनके इस बयान का वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया.
वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं वारिस पठान?
वारिस पठान को हिंदी में यह बोलते हुए सुना जा सकता है, ‘‘हमें साथ चलना होगा. हमें आजादी लेनी होगी. जो चीजें मांगने से नहीं मिलती, हमें छीननी होगी.अब वक्त आ गया है. हमको बोला कि मां-बहनों को आगे भेज दिया और खुद कंबल में बैठ गये. अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए. समझ लो, हम लोग साथ आ गए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं. याद रख लेना यह बात.’’
यह भी पढ़ें-
जानिए- क्या रहा CAA, NRC और शाहीन बाग के सवाल पर रोबोट सोफिया का रिएक्शन
बंटवारे के समय ही मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए था: गिरिराज सिंह