बेंगलुरु: दुनिया भर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. वहीं कुछ वीआईपी लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के एक विधायक ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन सैकड़ों समर्थकों के साथ मनाया. कर्नाटक के तुमकुरु जिले के तुरुवेकेरे इलाके के विधायक एम जयराम ने सफेद दस्ताने पहन कर एक बड़े चॉकलेट केक को काटा और इसे बच्चों सहित अपने समर्थकों को बांटा.
एम जयराम ने अपना जन्मदिन मनाकर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा है. जयराम राज्य के पहले ऐसे राजनेता नहीं हैं जिन्हें नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया है. पिछले महीने, शादियों सहित सभी सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने के कुछ दिनों बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेलगावी में एक बीजेपी नेता के विवाह समारोह में भाग लिया था.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या कर्नाटक में 200 के पार पहुंच गई है. राज्य में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं 34 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा जो 10 नए मामले सामने आए हैं उनमें दो बच्चे हैं. वहीं इस वायरस से कर्नाटक में छह लोगों की मौत हो चुकी है.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का आज 18वां दिन है, लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 6761 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. इनमें से 516 लोग ठीक हुए हैं.
जबकि 206 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 97 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
Lockdown: Lawn में घास काटते नजर आए धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की ये तस्वीर
कोरोना वायरस: सूरत में लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतरे, आगजनी और तोड़फोड़ की