'ED-CBI को रोकने के लिए किया गठबंधन', बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बोले- INDIA नाम रखने से...
Suvendu Adhikari News: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि INDIA नाम से कोई मतलब नहीं है, ये कुछ परिवारवादी और भ्रष्टाचारियों का जुट है.
Opposition Alliance INDIA: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है. अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह परिवारवादी और भ्रष्टाचारियों का जुट है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई को रोकने के लिए ये गठबंधन किया गया ताकि अपने-अपने परिवार को बचा सकें.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "INDIA नाम से कोई मतलब नहीं है, ये कुछ परिवारवादी और भ्रष्टाचारियों का झुंड है. ये लोग ईडी और सीबीआई को रोकने के लिए एक हुए हैं. इसका कॉमन एजेंडा है."
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ये राष्ट्र विरोधी ताकत है
उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन का जिक्र करते हुए कहा कि ये भी उनकी तरह राष्ट्र विरोधी है. उन्होंने कहा, "ईस्ट इंडिया कंपनी पहले आया था. ईस्ट इंडिया कंपनी क्या राष्ट्रवादी था, नहीं था. हमारे प्रधानमंत्री जी ने बताया दिया कि इंडियन मुदाहिद्दीन इंडिया का नाम लेता है. इंडिया का नाम लेने से राष्ट्रवादी नहीं हो सकते. ये राष्ट्र विरोधी ताकत है." शुभेंदु अधिकार ने आगे कहा कि यह भ्रष्टाचारियों और परिवावरवादियों का जुट है. अपने-अपने परिवार की रक्षा करने के लिए है. खासकर के ममता जी अपने भतीजे की रक्षा करने के लिए इस जुट में शामिल हुई हैं.
18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने गठबंधन के लिए INDIA नाम का ऐलान किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को निशाने पर लिया और इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन से की. इसके बाद और भी कई बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया, जिस पर विपक्ष ने भी पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें:
Manipur Violence: मणिपुर पर घमासान जारी, INDIA के सांसदों के दौरे को लेकर जुबानी जंग, जानें किसने क्या कहा?