नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे पर हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार बंगाल की हार नहीं पचा पा रही है. इसलिए विरोध कर रहे हैं. वहीं अब इस पर बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर निशाना साधा है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'कल पश्चिम बंगाल में हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्वी मिदनापुर में समीक्षा बैठक हुई, लेकिन सीएम ममता बनर्जी और प्रशासन ने पीएम को 30 मिनट तक इंतजार कराया. यह संवैधानिक अखंडता का उल्लंघन था और शर्मनाक था.'
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'आज सीएम ने कहा कि वह विपक्षी नेताओं की मौजूदगी के कारण बैठक में शामिल नहीं हुईं. वह अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए झूठ का सहारा ले रही है क्योंकि वह खुद को न सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बल्कि पूरे देश की समझती हैं.'
बयान मनगढ़ंत
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनका बयान मनगढ़ंत है और राज्य के लोगों के प्रति उदासीन है. ओडिशा और बंगाल के सीएम दोनों को एक ही प्रक्रिया के माध्यम से मिलने के बारे में सूचित किया गया था, वह केवल बहाने का उपयोग कर रही हैं. दरअसल, शुभेंदु अधिकारी का ये बयान तब आया है जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और केंद्र उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं ममता बनर्जी ने बैठक में देर से पहुंचने और जल्दी निकल जाने के विवाद पर कहा कि गुरुवार को ही उनका कार्यक्रम तय हो गया था. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे के बारे में देर से पता चला. प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ही वो दीघा के लिए रवाना हुई थीं.