Lok Sabha Election 2024: 'दोनों में नहीं है दम, बीफ खाने की करते हैं बात...', ओवैसी ब्रदर्स पर भड़के BJP विधायक टी राजा
T Raja on AIMIM: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले टी राजा ने कहा है कि पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को हो रहे अत्याचारों से आजाद किया है.
T Raja News: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया है. उन्होंने 15 सेकेंड वर्सेज 15 मिनट वाले बयान को लेकर कहा कि दोनों भाइयों में दम नहीं हैं, बस ये लोग जनता को भड़काने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू होने के नाते गाय की रक्षा करना मेरा फर्ज है. ये लोग गाय को खुलेआम काटने की बात करते हैं.
दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक दशक पहले बयान दिया था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए, तो हम अपनी ताकत दिखा देंगे. हाल ही में तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि अकबरुद्दीन 15 मिनट की बात करते हैं, हम तो कहते हैं कि 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाया जाए. फिर हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं. टी राजा ने भी अब इस विवाद पर बयान दिया है.
दोनों भाइयों में नहीं है दम: टी राजा
भारत24 को दिए एक इंटरव्यू में जब बीजेपी विधायक टी राजा से सवाल हुआ कि इन दिनों 15 सेकेंड वर्सेज 15 मिनट वाला बयान खूब चर्चा में है. इस पर कुछ कहेंगे. टी राजा ने कहा, "अकबरुद्दीन ओवैसी का बयान था कि 15 मिनट समय दो तो हम 100 करोड़ हिंदुओं की बता देंगे कि हमारी ताकत क्या है. इस बार नवनीत राणा ने कहा कि 15 सेकेंड ही काफी हैं. चुनावी सबक सिखाने के लिए ये बिल्कुल सत्य है, क्योंकि दोनों भाइयों में दम नहीं हैं."
बीजेपी विधायक ने कहा, "ये सिर्फ जनता में जाकर बयान देते हैं. इनमें कोई दम नहीं हैं कि ये आमने-सामने की लड़ाई लड़ सकें. असदुद्दीन ओवैसी को आपने कई बार कहते हुए सुना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिमों से नफरत करते हैं." उन्होंने कहा, "अगर पीएम मोदी मुस्लिमों से नफरत करते तो तुम्हारी बहन-बेटी की इज्जत को ट्रिपल तलाक बिल लाकर नहीं बचाते. इसलिए लोगों को बीजेपी को वोट डालना चाहिए. जिनको हलाला पर विश्वास है, वो उनके खिलाफ वोट करे."
बीफ खाने की बात कर भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं: टी राजा
वहीं, जब टी राजा से पूछा गया कि आप पर आरोप लगते हैं कि आप मुस्लिम विरोधी बयान देते हैं. इस पर उन्होंने कहा, "हम धर्म द्रोहियों पर बात करते हैं. जो मेरे धर्म को गाली देता है, हम उसको समझने जैसी भाषा में जवाब देते हैं." उन्होंने कहा, "देखिए मैं एक हिंदू हूं. इस वजह से मेरा परम कर्तव्य गाय, धर्म और नारी की रक्षा करना है. ये लोग लव जिहाद के नाम पर हिंदू बहन-बेटियों को फंसाते हैं. गाय को खुलेआम काटते हैं. गाय का मांस यह लोग कटवाते हैं."
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा, "बीफ खाने की बात करते हैं और हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं. हम तो ऐसे लोगों को हाथ जोड़कर समझाएंगे. मगर ये लोग नहीं समझते हैं, इसलिए हम लोग इन्हें उसी भाषा में समझाते हैं, जिसमें इन्हें समझ में आता है."
यह भी पढ़ें: 'हमारे 40 हजार मंदिर तोड़े गए', टी राजा ने ओवैसी को बताया बुजदिल इंसान