‘बीजेपी विधायक टिप्पा रेड्डी को दी 90 लाख की रिश्वत’, कर्नाटक के ठेकेदारों के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूनाथ ने लगाया आरोप
Corruption Allegations on BJP MLA: कर्नाटक में बीजेपी विधायक टिप्पा रेड्डी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. ठेकेदारों के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूनाथ ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
![‘बीजेपी विधायक टिप्पा रेड्डी को दी 90 लाख की रिश्वत’, कर्नाटक के ठेकेदारों के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूनाथ ने लगाया आरोप BJP MLA Tippa Reddy get 90 lakh rupees as bribe alleges Karnataka contractors association working president Manjunath ‘बीजेपी विधायक टिप्पा रेड्डी को दी 90 लाख की रिश्वत’, कर्नाटक के ठेकेदारों के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूनाथ ने लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/077fd065c1124e51bcdc0ee4c780a4471673871569573426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bribe Allegations On BJP MLA: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूनाथ ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्होंने चित्रदुर्ग से बीजेपी विधायक टिप्पा रेड्डी को साल 2019-2022 के दौरान राज्य में विकास परियोजनाओं के लिए कई तरह के निर्माण कार्य कराने के लिए 90 लाख रुपये की रिश्वत दी थी.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंजूनाथ ने कहा है कि चित्रदुर्ग से बीजेपी विधायक टिप्पा रेड्डी ने इलाके में भ्रष्टाचार की शुरुआत की. हमारे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और वॉट्सऐप हिस्ट्री है. उन्होंने आगे कहा कि हमने एसोसिएशन के माध्यम से चिट्ठी भी लिखी हैं लेकिन उन्होंने हमसे फोन करके कहा कि ये चिट्ठी क्यों लिखी गई है.
‘इंजीनियर को दिया 10 प्रतिशत कमीशन’
मंजूनाथ ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान, उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर को 10 प्रतिशत कमीशन भी दिया. उन्होंने दावा किया कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान 10 प्रतिशत कमीशन और दिया. मैंने पीडब्ल्यूडी भवन का निर्माण कराया और तीन साल से इसका बिल भी नहीं दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बताया कि कमीशन लेने के लिए विधायक किस तरह हाथों से संकेत करते हुए रिश्वत की बात करते हैं.
‘ठेकेदारों से ऑडियो रिकॉर्डिंग’
मंजूनाथ ने आगे कहा कि लघु सिंचाई विभाग में 25 प्रतिशत तक कमीशन वसूला जा रहा है. मेरे पास दूसरे ठेकेदारों से ऑडियो रिकॉर्डिंग्स हैं, जो इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने रिश्वत दी थी. हमारे पास विधायकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है.
जानकारी के लिए बता दें कि ये बीजेपी शासित कर्नाटक राज्य में साल 2022 के अप्रैल महीने में संतोष पाटिल नाम के एक ठेकेदार ने मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इस आरोप के तहत उन्होंने एक सरकारी परियोजना के लिए 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. बाद में उडुप्पी शहर के एक लॉज में वो मृत पाए गए.
ये भी पढ़ें: 'बहुत से लोग बेंगलुरु आते हैं, उन्हें भी...', प्रियंका गांधी के कर्नाटक दौरे पर सीएम बसवराज बोम्मई का तंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)