विवादित बोल पर बीजेपी नेता विक्रम सैनी ने दी सफाई, कहा- मेरा बयान मुसलमानों के खिलाफ नहीं
बीजेपी विधायक यह कहकर विवाद से निकलने का प्रयास किया कि उनकी मंशा किसी भी धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने की नहीं थी.
मुजफ्फरनगर: ‘भारत हिंदुओं का देश है क्योंकि इसे ‘हिंदुस्तान’ के नाम से जाना जाता है’ वाले बयान से एक बार फिर विवादों में आए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने बुधवार को सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका बयान पाकिस्तान के विरुद्ध था न कि मुसलमानों के खिलाफ.
खतौली से विधायक सैनी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ गैर जिम्मेदार नेताओं ने कुछ मुसलमानों को भारत में रहने की अनुमति दे दी. सैनी ने दावा किया कि विभाजन के समय, उनके (मुसलमानों के) रुक जाने के कारण हिंदू देश में समस्याओं का सामना कर रहे है. ‘‘यदि वे (मुसलमान) भारत में नहीं रुके होते तो करोड़ों की सम्पत्ति हिंदुओं की होती.’’ लेकिन उन्होंने यह कहकर विवाद से निकलने का प्रयास किया कि उनकी मंशा किसी भी धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने की नहीं थी.
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मेरी मंशा किसी भी धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने की नहीं थी. पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ इस्लामाबाद में किए गए अशोभनीय बर्ताव से मैं आक्रोशित था.’’ इस बीच सैनी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री धरम सिंह सैनी ने कहा कि यह उनकी निजी राय है. सैनी 2013 मुजफ्फरनगर मामले में आरोपी हैं और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया था.