ओडिशा के नए सीएम मोहन माझी ने शपथ ग्रहण के लिए भगवान जगन्नाथ को दिया निमंत्रण, जानें लिस्ट में और कौन-कौन
निर्वाचित बीजेपी विधायकों का एक समूह एक कार्ड, दो नारियल, सुपारी और चावल लेकर पुरी के जगन्नाथ मंदिर गए. वहां पर समारोह के लिए पहला निमंत्रण कार्ड भगवान जगन्नाथ को दिया गया.
![ओडिशा के नए सीएम मोहन माझी ने शपथ ग्रहण के लिए भगवान जगन्नाथ को दिया निमंत्रण, जानें लिस्ट में और कौन-कौन BJP Mohan Majhi invited Mahaprabhu Sreejagannath And Former CM Naveen Patnaik to June 12 oath taking ceremony ओडिशा के नए सीएम मोहन माझी ने शपथ ग्रहण के लिए भगवान जगन्नाथ को दिया निमंत्रण, जानें लिस्ट में और कौन-कौन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/93f66e9e439f1150fe65a79ae28a01b617181273455021006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP invitation: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पहला निमंत्रण कार्ड पुरी में भगवान जगन्नाथ को दिया. इसे देने के लिए कुछ नवनिर्वाचित विधायक 12वीं शताब्दी के मंदिर गए. निर्वाचित विधायकों का एक समूह एक कार्ड, दो नारियल, सुपारी और चावल लेकर पुरी के जगन्नाथ मंदिर गए और भगवान को समारोह में आमंत्रित किया. इस दौरान ओडिशा सरकार में डिप्टी सीएम बनने जा रहीं प्रवति परीडा के साथ पृथ्वीराज हरिचंदन, आश्रित पटनायक और इरासिस आचार्य समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिलिका सीट से विधायक पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि हम ओडिशा के विकास की नई यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेने आए हैं. हमने ओडिशा के लोगों और उनकी भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा है. विधायक ने कहा कि उनके आशीर्वाद के कारण ही हमें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हमने राज्य को सही दिशा में ले जाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा है. इसके साथ ही हमने उन लोगों के लिए भी उनका आशीर्वाद मांगा है जो कल शपथ लेने जा रहे हैं.
ओडिशा के विकास के लिए भगवान जगन्नाथ ने दिया आशीर्वाद- प्रवति परीडा
इस बीच निमापाड़ा विधानसभा सीट से पहली बार विधायक और नव नवनिर्वाचित विधायक प्रवति परीडा ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए भगवान जगन्नाथ ने हमें आशीर्वाद दिया है. ऐसे में हमने नए मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल की ओर से हमने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा कि हमने ओडिशा को नंबर वन राज्य बनाने के लिए उनका आशीर्वाद भी मांगा.
BJP सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पटनायक को मिला निमंत्रण
इस दौरान ओडिशा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के नेतृत्व में नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को आमंत्रित करने के लिए नवीन निवास गया. जहां पर मनमोहन सामल के साथ सुरेश पुजारी, बसंत पंडा, नित्यानंद गोंड और समीर मोहंती भी मौजूद थे. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि आज हम पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए नवीन निवास गए. उन्होंने कहा कि वे हमारे निमंत्रण का सम्मान करेंगे.
BJP ने दुल्हन की तरह सजाया
दरअसल, ओडिशा में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बन रही है. ऐसे में बीजेपी इसे बड़े उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुट गई है. इसलिए पूरे भुवनेश्वर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ गृहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Ladakh MP: कांग्रेस के हाथ को मिला एक और सांसद का साथ? लद्दाख के निर्दलीय सांसद ने की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)