Sunny Deol Auction Notice: फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के बड़े बेटे फिल्म अभिनेता अजय सिंह देओल इस समय दो ‘गदर’ के ‘नायक’ बने हुए हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म गदर-2 के तारा सिंह यानी सनी देओल की. पहली सुपरहिट फिल्म गदर के करीब 20 साल बाद आई गदर-2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है. इस साल 2023 में सर्वाधिक कमाई के मामले में वह सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. एक तरफ सनी देओल और उनका परिवार इस फिल्म की सफलता का जश्न मना रहा है. वहीं दूसरी तरफ जुहू वाले बंगले ‘सनी विला’ को लेकर राजनीतिक गलियारे से लेकर सोशल मीडिया पर ‘गदर’ मचा हुआ है.
क्या है ‘सनी विला’ को लेकर विवाद
देओल परिवार की जुहू के प्राइम इलाके में करीब 599.44 वर्ग मीटर की एक कीमती प्रॉपर्टी है. इस संपत्ति पर सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था. उस लोन की देय अवधि दिसंबर 2022 में समाप्त हो चुकी है. इस कारण बैंक ने सनी विला की ई नीलामी के लिए नोटिस जारी किया था. इस नीलामी के लिए निविदाएं 25 अगस्त तक मांगी गईं थीं.
नीलामी रकम 51.43 करोड़ रुपए तक तय की थी, जिस पर बोली लगाने वालों को 5.14 करोड़ बयाना राशि के रूप में जमा करने थे. सनी देओल ने यह लोन 2016 में अपनी फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ के लिए लिया था. इसके एक दिन बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए वह नोटिस वापस ले लिया था. बस इस के बाद से ‘गदर’ मची हुई है. यहां बताते चले हैं कि सनी देओल पंजाब की गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद भी हैं.
मामले ने ले लिया है राजनीतिक मोड़
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने प्लेटफार्म X (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है. “कल देश को पता चला कि बीजेपी के सांसद सनी देओल ने बैंक का 56 करोड़ रुपए का लोन नहीं अदा किया है. इस कारण बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनकी संपत्ति की ई नीलामी का नोटिस जारी किया था. अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बैंक ने तकनीकी गलती बताते हुए अपना नोटिस वापस ले लिया. आश्चर्य है कि इन तकनीकी कारणों को किसने ट्रिगर किया है”.
क्या है देओल परिवार के जुहू वाले ‘सनी विला’ की कहानी
देओल परिवार के पास यह ‘सनी विला’ प्रॉपर्टी पिछले पांच दशक से है. इस कीमती बंगले में सनी सुपर साउंड रिकॉडिंग स्टूडियो, सनी देओल कार्यालय, एक थियेटर और दो पोस्ट-प्रोडक्शन सुइट्स हैं. बॉलीवुड के स्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के खिलाफ बैंक की ओर से प्रकाशित सार्वजनिक नोटिस में कहा गया था कि ‘ अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल बैंक के लोन की राशि देय समय में चुकाने में असमर्थ इसलिए उनकी संपत्ति को ब्लॉक में डाल दिया गया था.
नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया था कि यह सिक्योरिटाइजेशन एंड री कंस्ट्रेक्शन ऑफ फाइनेंसियल एसेट्स एंड इनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट (SARFAESI) के नियमों के तहत एक वैधानिक 30 दिन का नोटिस है. जिसके तहत लोन लेने वाला या गारंटर ब्रिक्री के पहले बकाया राशि का भुगतान करके प्रतिभूतियों (संपत्तियों) को भुना सकते हैं.
धर्मेंद्र और बॉबी देओल बने थे गारंटर
सनी देओल के लोन के लिए उनके पिता एवं एक्टर धर्मेंद्र और छोटे भाई बॉबी देओल गारंटर बने थे. बैंक की नोटिस में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि सनी देओल की फिल्म गदर-2 एक सप्ताह में ही 400 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Sunny Deol पर है 53 करोड़ का भारी कर्ज, एक करोड़ GST भी बकाया, चुनावी हलफनामे में एक्टर ने दिया था पाई-पाई का हिसाब