एक्सप्लोरर
Advertisement
मोदी कितने ही सपने देख लें, योजनाओं का धरातल पर उतरना ज़रूरी: BJP सांसद
मिश्रा ने कहा, ‘मोदी जी कितने ही सपने देख लें, लेकिन धरातल पर योजनाएं नहीं उतरतीं तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला.’
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी की कमी बताते हुए बीजेपी के एक सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री कितने ही सपने देख लें लेकिन अगर योजनाएं धरातल पर नहीं उतरतीं तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला.
मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल में बुधवार को कहा, ‘मोदी जी कितने ही सपने देख लें, लेकिन धरातल पर योजनाएं नहीं उतरतीं तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला.’
इससे पहले उन्होंने देश में योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर अपने पूरक प्रश्न में पूछा कि मोदी सरकार इतनी योजनाएं चला रही है लेकिन उनमें जवाबदेही तय नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि योजनाओं पर निगरानी जरूरी है जिससे जनता को लाभ मिल सके.
मिश्रा ने अपने प्रश्न के जवाब में योजना मंत्री के उत्तर पर असंतोष प्रकट करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ योजनाओं पर अमल का उदाहरण दिया और कहा, ‘योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कौन जिम्मेदार है. जवाबदेही किसकी है.’
योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने उत्तर में कहा कि सरकार के मंत्रालय अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करते हैं. जवाबदेही तय होती है, तभी मूल्यांकन होता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion