बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश करने का आरोप लगाया है. आसनसोल में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता ने ममता पर राज्य में बिहारी प्रवासियों के खिलाफ होने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा बिहारियों के खिलाफ रही हैं. राज्य में उद्योग बंद किए जा रहे हैं ताकि वे यहां काम न करें. बिहार के लोगों ने हमें लेबर फोर्स दिया है लेकिन ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही है और अगर बिहार के लोग चले जाते हैं तो उनके लिए ऐसा करना और आसान हो जाएगा.
बीजेपी सांसद का ममता बनर्जी पर तीखा हमला
इसके साथ ही बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने प्रदेश में नौकरी के संकट को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर भी हमला बोला. सांसद ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने राज्य में उद्योगों को बंद करने में बड़ी भूमिका निभाई. बंगाल में जो भी उद्योग बंद हैं, उसमें ममता बनर्जी की अहम भूमिका रही है, ताकि राज्य के बाहर के लोग बेरोजगार हो जाएं और चले जाएं. उनकी वजह से मुर्शिदाबाद, मालदा और नदिया के 40 लाख से अधिक लोग बाहर काम करने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने आगामी आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में बिहार के रहने वाले पूर्व बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
चुनाव के दौरान ममता ने बीजेपी पर बाहरी होने का आरोप लगाया
पिछले साल के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सीएम ममता की पार्टी ने बीजेपी पर बाहरी लोगों की पार्टी के रूप में हमला किया था. उस दौरान बीजेपी के अधिकांश केंद्रीय नेता जो चुनाव प्रचार के लिए राज्य में गए थे वो दूसरे राज्यों से थे. उन्होंने हिंदी में रैलियों को संबोधित किया था. टीएमसी ने 294 विधानसभा सीटों में से 213 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वही बीजेपी यहां 77 सीटें जीतने में सफल रही जो 2016 की तुलना में 73 सीटें अधिक है.
ये भी पढ़ें:
21 मार्च को दोपहर 3 बजे योगी आदित्यनाथ लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट पर हुआ मंथन