करनाल (हरियाणा): मशहूर हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी की कांग्रेस के तरफ झुकाव पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ने विवादित टिप्पणी की है. हरियाणा के करनाल से सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस में जो ठुमके लगाने वाले जो हैं वो ही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है की ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है.


बिग बॉस में प्रतिभागी रह चुकी सपना चौधरी 22 जून को कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी. जहां उनकी मुलाकात यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से तो नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की. उन्होंने तब एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था कि फिलहाल वो राजनीति में नहीं आएंगी. वह कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं और भविष्य में सक्रिय राजनीति में भी आ सकती हैं. पर सबकुछ भगवान की मर्जी पर निर्भर करता है.





फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं के राजनीति में आने पर भद्दे कमेंट्स करने वालों की लंबी फेहरिस्त है. कुछ ही महीने पहने जब समाजवादी पार्टी (सपा) ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया तो नाराज नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' करार दिया.



वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि आप तो पहले टीवी पर ठुमके लगाती थी, अब बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक विश्लेषक बन गई हैं.


कांग्रेस दफ्तर पहुंची सपना चौधरी, पार्टी के लिए कर सकती हैं प्रचार