BJP MP Warns Raj Thackeray: ...तब तक राज ठाकरे उत्तर भारत में कदम नहीं रख सकेंगे, BJP सांसद की चेतवानी
Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अयोध्या के लोग अयोध्यावासी होने की सजा भुगत रहे हैं. साथ ही उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी चेतावनी दी.
![BJP MP Warns Raj Thackeray: ...तब तक राज ठाकरे उत्तर भारत में कदम नहीं रख सकेंगे, BJP सांसद की चेतवानी BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh warns Raj Thackeray and said until his ego is not broken he will not be able to enter North India ANN BJP MP Warns Raj Thackeray: ...तब तक राज ठाकरे उत्तर भारत में कदम नहीं रख सकेंगे, BJP सांसद की चेतवानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/355041dcd7fa8f09a4e69ce9ce1a9487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MP Warns Raj Thackeray: यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Birthday) का जन्मदिन मनाने के बहाने एक बार फिर राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधा है. उन्होंने हनुमान जी और सीता संवाद के जरिए मंच से सीधे तौर पर कहा कि जब तक राज ठाकरे अहंकार नहीं त्यागेंगे तब तक उन्हें श्री राम की कृपा नहीं मिलेगी. जब तक उनका अहंकार नहीं टूटेगा तब तक वह उत्तर भारत में घुस नहीं सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या (Ayodhya) के लोग अयोध्यावासी होने की सजा भुगत रहे हैं. अयोध्या में कुछ दिक्कतें हैं, कुछ दिन में सभी से मिलूंगा और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलकर उन्हें बताऊंगा.
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह इसके बाद दो कदम और आगे चले गए और सीधे-सीधे अयोध्या के जनप्रतिनिधियों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि सांसद हो, विधायक हो या फिर मेयर, उसका उत्तरदायित्व अयोध्या की जनता के प्रति होना चाहिए ना की किसी भी विशेष व्यक्ति के प्रति. आप भी समझ रहे हैं और मैं भी समझ रहा हूं. मुझे लगता है कि ये लोग समझते हैं कि मैं किसी व्यक्ति की कृपा से विधायक बना हूं. किसी की कृपा से इनको समझना चाहिए कि जनता की कृपा से बनते हैं, जनता के मत से बनते हैं. हालांकि उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि मैंने अशोक सिंघल, साधु संतों और सरयू माता को साक्षी मानकर कहा है कि मैं अयोध्या से चुनाव नहीं लड़ूंगा और अगर कोई योग्य व्यक्ति लड़ता है तो उसकी मदद करूंगा.
राज ठाकरे को कहा था कि माफी मांगो
इसी के साथ उन्होंने राज ठाकरे पर मंच से भी निशाना साधा. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने बोला है कि राज ठाकरे अभागा है अगर वह समझदार व्यक्ति होता जनता से माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं होती. इतिहास है, बड़े-बड़े राजाओं ने महाराजाओं ने, सम्राटों ने, यहां तक की संतों ने भी जनता से क्षमा मांगी है. मैंने कहा था कि जनता से क्षमा मांग लो, संतों से मांग लो, मोदी जी से मांग लो या योगी जी से मांग लो. इतना अभागा कौन हो सकता है. राज ठाकरे डरा नहीं है, राज ठाकरे को हमने नहीं रोका है, राज ठाकरे को अयोध्या आने से उसके अहंकार ने रोका है और जब तक उनका अहंकार नहीं टूटेगा तब तक वह उत्तर भारत में कदम नहीं रख पाएंगे. बता दें कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा करने वाले थे. लेकिन उन्होंने बाद में तबीयत ठीक ना होने की बात कहकर यात्रा रद्द कर दी थी. वहीं उनकी यात्रा का भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने विरोध किया था.
पीएम और सीएम के सामने रखूंगा अयोध्या की समस्या
उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिन बाद अयोध्या (Ayodhya) के साधु संतों से मिलूंगा और जो कुछ स्थान छूट गए हैं उनका भी दौरा करूंगा. फिर कुछ प्रमुख लोगों के साथ बैठूंगा. फिर एक दिन फैजाबाद (Faizabad) के सभी जात धर्म के लोगों के साथ बैठूंगा. मुझे अयोध्या में कुछ दिक्कतें दिखाई दे रही हैं और अयोध्यावासी बहुत परेशान हैं. दिक्कत क्या है, वह मैं अभी नहीं बता सकता. लेकिन अयोध्या के लोग जैसे अयोध्यावासी होने की सजा पा रहे हैं. समस्या को लेकर मैं सीएम योगी (CM Yogi) और पीएम मोदी (PM Modi) से जाकर बात करूंगा कि अयोध्या वासियों का कुछ दर्द भी है.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)