Chinese Army Kidnaps Teenager: अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 साल के एक किशोर का अपहरण कर लिया है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए.


सुरजेवाला ने क्या ट्वीट किया?


सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, ‘’माननीय मोदी जी चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरज़मीं पर फिर घुसपैठ की? चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए? हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है? आप अपने MP की अपील क्यों नहीं सुन रहे?’’ अब ये मत कहिएगा-“न कोई आया, न किसी को उठाया.”




मिराम तरोन है अपहृत किशोर का नाम


बता दें कि बीजेपी गाओ ने कहा कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया. सांसद ने लोअर सुबनसिरी जिले के जिला मुख्यालय जिरो से कहा कि पीएलए से बचकर भागने में कामयाब रहे तरोन के मित्र जॉनी यइयिंग ने स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों किशोर जिडो गांव के रहनेवाले हैं.


सांसद ने मंगलवार को दी थी ट्वीट करके जानकारी


सांसद ने कहा कि यह घटना उस स्थान के पास हुई, जहां शियांग नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है. इससे पहले गाओ ने ट्वीट कर मंगलवार को किशोर के अपहरण के बारे में जानकारी साझा की थी. उन्होंने ट्वीट के साथ अपहृत किशोर की तस्वीर साझा की और कहा, 'भारत सरकार की सभी एजेंसियों से किशोर की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध है.' गाओ ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को सूचित किया है.






यह भी पढ़ें-


Republic Day: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली की बढ़ी सुरक्षा, आज से ड्रोन, पैराग्लाइडिंग समेत इन सभी चीजों पर रहेगी रोक


Weather Update: उत्तर भारत में अगले पांच दिन बढ़ेगा सर्दी का सितम, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार