(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का एलान किया, फेसबुक पर लिखा- अलविदा...
अपने फेसबुक पोस्ट में बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की जरूरत नहीं है.
पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का एलान किया है. अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि बिना राजनीति में रहे बिना भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी, कांग्रेस या सीपीएम किसी भी दल ने उन्हें नहीं बुलाया है.
आसनसोल लोकसभा सीट से बीजपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं... सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है.”
BJP MP & ex-Union Minister Babul Supriyo quits politics, makes an announcement through his Facebook page.
— ANI (@ANI) July 31, 2021
"Goodbye. I'm not going to any political party. TMC, Congress, CPI(M) nobody has called me, I'm not going anywhere...One need not be in politics to do social work," he posts pic.twitter.com/MLSHfaFq6x
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले दिया था इस्तीफा
हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो उन मंत्रियों में शामिल थे जिन्होंने इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था, "मैं निश्चित रूप से अपने लिए दुखी हूं." बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया था. उन्होनें फेसबुक पर लिखा था, "हां, जब धुआं होता है तो कहीं आग जरूर लगती है. मीडिया में मेरे दोस्तों के फोन कॉल नहीं ले पार रहा हूं, इसलिए मैं इसे खुद ही बता दूं ... हां, मैंने काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स से इस्तीफा दे दिया है. (मैंने पहले इसे 'इस्तीफा देने के लिए कहा' के रूप तैयार किया था, लेकिन यह कहने का सही तरीका नहीं हो सकता.)”
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नहीं मिली थी कामयाबी
बता दें कि इस बार बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.
J&K: सुरक्षबलों को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले में शामिल जैश का आतंकी अबू सैफुल्ला ढेर