बैरकपुर (पश्चिम बंगाल): भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि जब वह हालीशहर में एक बैठक के सिलसिले में गए थे तब तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप का खंडन किया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने सांसद पर ही उकसाने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने घटना पर चुप्पी साधी हुई है.


TMC ने BJP पर लगाया दफ्तर तोेड़ने का आरोप

सांसद सिंह ने पत्रकारों से कहा, "मैं वहां बैठक के लिए गया था, लेकिन जैसे ही मैं इसमें शामिल हुआ, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मेरी गाड़ी पर ईंट फेंकना शुरू कर दीं."



बीजेपी सांसद के आरोप का खंडन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता सुबोध अधिकारी ने कहा कि अर्जुन सिंह ने ही उनकी पार्टी वालों को हमले के लिए उकसाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हालीशहर में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर को क्षतिग्रस्त किया है.

हालांकि, घटना पर अभी तक जिले के पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

इलाके में तैनात की गई RAF

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुए टकराव में 8 लोग घायल हो गए. इसके बाद इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करना पड़ा.

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते सत्तारूढ़ टीएमसी और मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी बीजेपी में लगातार टकराव की खबरें बीते कुछ महीनों में आई हैं.

ये भी पढ़ें

कांग्रेस का PM केयर्स फंड से वेंटिलेटर खरीद में धांधली का आरोप, राहुल गांधी ने कहा- भारतीयों की जान खतरे में डाली जा रही है

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 6555 केस, अब तक 8822 लोगों को लील गया कोरोना