नई दिल्लीः बीजेपी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद हुकुम सिंह का निधन हो गया. 79 वर्षीय हुकुम सिंह ने नोएडा के जेपी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से राजनीतिक दुनिया में शोक की लहर है.


हुकुम सिंह यूपी के कैबिनेट मंत्री और विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता रहे हैं. हुकुम सिंह कैराना से हिंदुओं के पलायन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं.


हुकुम सिंह का जन्म अप्रैल 1938 में हुआ. उन्होंने भारतीय सेना ज्वाइन की और 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में कप्तान के पद पर कार्यरत रहे. हुकुम सिंह ने 1974 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने. साल 1996 और 2014 में उन्होंने  बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता और सांसद चुने गए.