कोरोना के कहर ने ली एक और राजनेता की जान, खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन
नंद कुमार सिंह का दिल्ली-एनसीआर स्थित मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. लेकिन, उनका पिछली रात निधन हो गया.
कोरोना संक्रमण के चलते बीजेपी के खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया का निधन हो गया. नंद कुमार सिंह का दिल्ली-एनसीआर स्थित मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. लेकिन, पिछली रात वह कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए.
नंद कुमार सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 जनवरी को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, स्थिति खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था. वह साल 2019 में छठी बार मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद चुने गए थे.
BJP MP from Khandwa, Nand Kumar Singh Chauhan passed away in Medanta Hospital, Delhi-NCR last night. He had tested positive for #COVID19 and was undergoing treatment here.
(Pic Source: Lok Sabha) pic.twitter.com/bUJVskIsiW — ANI (@ANI) March 2, 2021
नगर परिषद अध्यक्ष से करियर की शुरुआत
नंद कुमार सिंह खंडवा के बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. वह निमाड़ के बुरहानपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले थे. उनका जन्म 8 सितंबर 1952 को खंडवा जिले के शाहपुर में हुआ था. वर्ष 1996 में नंद कुमार सिंह चौहान ने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के तौर पर शुरू किया था.
शिवराज चौहान ने बताया- व्यक्तिगत क्षति
नंद कुमार के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया. शिवराज चौहान ने कहा- “लोकप्रिय नेता नंदू भैया हमें छोड़कर चले गए. बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, योग आयोजक और पार्टी के प्रतिक समर्पित नेता को खो दिया. यह उनके लिए व्यक्ति क्षति है. ”
Popular leader Nandu bhaiya has left us. BJP has lost an ideal worker, able organiser and dedicated leader in him. It is a personal loss for me: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
(File photo) pic.twitter.com/yC70fuhbxJ — ANI (@ANI) March 2, 2021
इससे पहले, कई राजनेताओं का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है. रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ था. कर्नाटक के बेलगाम से सांसद 65 साल के अंगड़ी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली में क्या है कोरोना के ताजा हालात? कितने हैं केस और कितनी हो गई कंटेनमेंट जोन की संख्या?
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा